पप्पू यादव विधानसभा की 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, BJP-JDU और RJD से रहेंगे दूर

पप्पू यादव विधानसभा की 100 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार, BJP-JDU और RJD से रहेंगे दूर

PATNA : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पप्पू यादव ने एलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार में 100 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

इतना ही नहीं पप्पू यादव ने यह भी साफ कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी कीमत पर भारतीय जनता पार्टी, जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पप्पू यादव ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से कोई एतराज नहीं है. उन्होंने जीतन राम मांझी को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाते हुए कहा है कि मांझी बड़े नेता हैं.

लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव खुद हार गए थे और उनकी पार्टी किसी गठबंधन के साथ चुनाव में नहीं उतरी थी. पप्पू यादव आगे से गलती को दोहराना नहीं चाहते हैं. लिहाजा विधानसभा चुनाव के लिए उनकी रणनीति क्या हो और किस गठबंधन के तहत वह चुनाव में जाए इसको लेकर पप्पू अब अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मंथन करने वाले हैं.