1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 10:56:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानपरिषद में अनोखा मामला सामने आया है. राजद के एमएलसी चूहा लेकर विधानपरिषद पहुंचे हैं. यह चूहा सुबोध राय समेत कई नेता लेकर पहुंचे हैं.
चूहा लेकर आरजेडी के कई एमएमली नारेबाजी कर रहे हैं. नारा लगा रहे हैं कि शराब पीने वाला चूहा पकड़ा गया. सुबोध राय ने कहा कि चूहा पकड़ के प्रदर्शन कर रहे हैं. यही चूहा है जो बांध काट देता है. बिहार में शराब पी जाता है. दवाई खा जाता है. उसको हम पकड़ कर लाए हैं. बिहार सरकार जिसे पकड़ने में विफल रही है. उसको हमने पकड़ा है.
बता दें कि बिहार में चूहा कभी शराब पीने तो कभी नियोजित शिक्षकों के फाइल काटने तो कभी दवा तो कभी बांध काटने का आरोप लगते रहा है. इसको लेकर बिहार में राजनीति होती रहती है. लेकिन आज राजनीति करने का अनोखा मामला सामने आया है.