विदेश से पटना आये 940 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आज आएगी, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को लिया गया सैम्पल

विदेश से पटना आये 940 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट आज आएगी, कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को लिया गया सैम्पल

PATNA : 10 मार्च के बाद विदेश से पटना आए 940 लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट कराया जा चुका है और आज यानी सोमवार को इनकी रिपोर्ट आने की संभावना है। रविवार को जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर कुल 940 लोगों का सैंपल कलेक्ट कराया और फिर उसे जांच के लिए भेज दिया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार विदेश से लौटे लोगों पर नजर बनाए हुए है। 


हालांकि 21 मार्च को विदेश से आए लगभग 50 लोगों का कोरोना टेस्ट आज कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने इनका सैंपल लेने की तैयारी कर ली है। विदेश से वापस आए कई लोगों का डाटा सही नहीं होने के कारण जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई लोगों ने अपना मोबाइल नंबर गलत दे रखा था जिसकी वजह से उन तक पहुंचने में परेशानी आई लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में विदेश से लौटे लोगों को चिन्हित कर उनका सैंपल लिया जा चुका है सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इनके टेस्ट रिपोर्ट के नतीजे क्या आते हैं। 


पटना में जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर इस पूरे स्क्रीनिंग प्रोसेस को अंजाम दिया है। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि विदेश से आए लोगों में संक्रमण का लेवल क्या है।