PATNA : मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह से जुड़े मामलों की सुनवाई अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो सकती है। जी हां, भागलपुर जेल में बंद अनंत सिंह को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी के लिए लाने और वापस ले जाने पर मोटी रकम खर्च हो रही है। अनंत सिंह भागलपुर जेल से पेशी के लिए पटना लाए गए लेकिन सरकारी वकील ही के छुट्टी पर रहने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी।
अनंत सिंह को भागलपुर से पटना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया गया था। उनके साथ 10 पुलिसकर्मी भागलपुर से पटना आए थे। विधायक को भागलपुर से पटना लाने और वापस ले जाने में तकरीबन 35 हजार रुपये खर्च हो गए। हैरत की बात यह रही कि पेशी के लिए भागलपुर से विधायक को लाते वक्त पुलिस ने यह जानकारी लेना भी जरूरी नहीं समझा कि सरकारी वकील छुट्टी पर हैं या फिर और ऑन ड्यूटी।
विधायक अनंत सिंह की पेशी को लेकर पुलिस का होमवर्क पूरा नहीं दिखा। अनंत सिंह को लंबा सफर कराकर पटना को लाया गया लेकिन कोर्ट में बिना किसी काम के ही उन्हें वापस ले जाना पड़ा। अनंत सिंह की पेशी पर खर्च हुई रकम इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में उनसे जुड़े मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की जा सकती है। आपको बता दें कि भागलपुर जेल में बंद रहे पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से जुड़े केसों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो चुकी है।