विभाग की उदासीनता के कारण अचानक धंसा पुल, ट्रक पलटने से बचा

विभाग की उदासीनता के कारण अचानक धंसा पुल, ट्रक पलटने से बचा

MOTIHARI : विभाग की उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज एक पुल ध्वस्त हो गया. हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते से बचा. सुगौली प्रखंड के करमावा से बेला नहर जाने वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. जिससे लोग काफी परेशान हैं.


बगही के समीप भेड़िहरवा नहर के पास अचानक पुल अचानक टूट जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. पुल करीब 50 वर्ष पुराना है. पुल काफी कमजोर था, जिसकी जानकारी विभाग को भी थी. आज अचानक इस पर बालू से भरा ट्रक गुजरने के कारण पुल ध्वस्त होकर गिर पड़ी. राहत की बात यह रही कि इस दौरान बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गयी.


बताया जा रहा है कि बेला से ट्रक बालू लोड करके पुल होकर जनेरवा की ओर जा रहा था. तभी अचानक पुल धंस गया. इससे ट्रक सड़क पर बुरी तरह फंस गया. पुल कमज़ोर था जिसकी मरम्मती आज तक नहीं हुई जिसके कारण आज यह टूटकर गिर पड़ी. इस इलाके का यह इकलौता मुख्य पथ है. ऐसे में घटना के बाद इलाके के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ट्रक को निकालने में जुटी है.