PATNA : कोरोना संकट के बीच हुए लॉकडाउन में पड़ी मंदी की मार जान पर भारी पड़ रही है। पटना में एक युवक ने पिछले कई महीनों से वेतन नहीं मिलने पर तनाव में अपनी जान दे दी । युवक का शव फैक्ट्री से ही बरामद किया गया है।
पटना सिटी स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी । बताया जा रहा है कि कई महीनों से वेतन नहीं मिलने से युवक मानसिक तौर पर परेशान था। पैसे के आभाव में घर चलाना मुश्किल हो गया था। बार-बार वह फैक्ट्री मालिक से वेतन की मांग कर रहा था लेकिन कई महीनों से वेतन नहीं मिलने की वजह से उसका धैर्य जवाब दे गया। युवक ने फैक्ट्री में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
युवक पटना के मालसलामी के महुली का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक के परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर मामले को आत्महत्या का रुप दे दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में फैक्ट्री मालिक और परिजनों से पूछताछ कर रही है।