PATNA : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आरजेडी के अंदर मचे घमासान पर इसे पार्टी का मसला बता कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। वहीं उन्होनें एनडीए में सब कुछ ठीक होने का दावा किया है। उन्होनें कहा कि जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ही क्लियर कर दिया है तो किसी नेता के बयान के कोई मायने नहीं होते। उन्होनें बातों-बातों में कह दिया कि दही-चूड़ा भोज के दौरान एनडीए की एकता का अहसास सभी हो जाएगा जब सभी नेता जेडीयू के इस भोज में पहुंचेंगे।
वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने कहा कि मकर सक्रांति के अवसर पर हार्डिंग रोड में चूड़ा-दही का आयोजन किया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत सभी मंत्री, सांसद समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे। इस भोज में बिहार के कई जिलों से सामग्री मंगवाई जा रही है। वहीं उन्होंने कहा कि हम लोगों ने विपक्ष को भी न्योता भेजने का काम किया है। कौन आते हैं कौन नहीं इस पर कहना मुश्किल है।
आरजेडी में मचे घमासान पर उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद जो बयान दे रहे हैं यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है इस पर मैं कुछ भी नहीं कहूंगा। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से एनसीआरबी का रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि छिटपुट घटनाएं होती रहती हैं। 2005 से पहले जो बिहार की स्थिति थी उसमें बहुत सुधार हुआ है। पहले का ग्राफ देख लीजियेगा, सरकार सख्त करवाई कर रही है जो भी दोषी हैं उनपर करवाई हो रही है।
बीजेपी एमएलसी संजय पासवान की तरफ से दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ही क्लियर कर दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ी जाएगी तब इस पर कोई क्या कहता है इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। NDA में सब कुछ ठीक है।