CDAC भर्ती 2025: विभिन्न पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन महाकुंभ में स्नान करने जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 3 की हालत नाजुक, ट्रेलर और कार की भीषण टक्कर 10 लाख में पति की किडनी बेचकर बॉयफ्रेंड के साथ बीवी फरार, 12 साल की बच्ची की मां है महिला लिट्टी विथ मांझी कार्यक्रम में राज्यपाल और मुख्यमंत्री शामिल, बोले आरिफ मोहम्मद..लिट्टी बहुत मजे की थी लेकिन... मुजफ्फरपुर में मनिका मन झील के पर्यटकीय संरचनाओं के विकास कार्य का मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास मधुबनी में 20 लाख की डकैती, बुजुर्ग दंपत्ति को बनाया बंधक, अपराधियों की तस्वीर CCTV में हुई कैद 13 साल से फरार कुख्यात नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार, 100 से अधिक मामलों में पुलिस को थी तलाश प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल जारी: 05 फरवरी को मुंगेर में CM देंगे बड़ी सौगात, किलकारी के बच्चे भी नीतीश चाचा को उपहार देने की कर रहे तैयारी बसंत पंचमी पर कला प्रतिभाओं को सौगात, अररिया-सिवान-शेखपुरा और नवादा में बनेगा अटल कला भवन पटना में बीच सड़क पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी, पीड़िता बोलीं..हवाई जहाज पर बिठाने का दे रहा था लालच, आरोपी गिरफ्तार
22-Apr-2022 04:17 PM
By SONU
NAWADA: सिपाही में बहाली का झांसा देकर पुलिस के जवानों ने एक महिला के साथ गंदा काम किया। नौकरी के नाम पर उससे 4 लाख रुपये भी ऐंठ लिया। आश्चर्य की बाद तो यह है कि महिला को पुलिस की वर्दी पहनाकर थाने के बाहर खड़ा करा दिया। नौकरी पक्का कराने और मुजफ्फऱपुर में ट्रांसफर कराए जाने के नाम पर भी महिला के साथ यौन शोषण किया गया। जब महिला को पता चला की उसे नकली पुलिस बनाया गया है तब खुद को ठगा महसूस करते हुए पीड़िता नवादा सिविल कोर्ट पहुंच गयी। जहां महिला ने आरोपियों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया। जिस थाने में आरोपी सिपाही तैनात है उसके थानाध्यक्ष से कोर्ट ने स्पष्टीकरण की मांग की है।
सिपाही में बहाली के नाम पर पैसे की ठगी और शारीरिक शोषण किये जाने के मामले में प्रभारी न्यायिक मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार अविनाश ने गोविन्दपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा है। कोर्ट ने यह पूछा था कि इस संबंध में एफआईआर दर्ज किया गया है या नहीं। इस सवाल का जवाब अब तक नहीं दिए जाने के बाद कोर्ट ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की है।
गौरतलब है कि पीड़िता नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डेल्हुआ डीह की रहने वाली है। जिसे गोविंदपुर थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण किया था यही नहीं पास रखे चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए थे। महिला को नकली सिपाही बनाकर नारदीगंज थाने के बाहर तैनात भी कर दिया गया था। महिला को मुजफ्फरपुर में ट्रांसफर कराए जाने के नाम पर भी ठगी की गयी।
महिला को नौकरी पक्का करने का आश्वासन भी दिया गया और इस नाम पर उसके साथ गंदा काम भी किया गया। जब महिला को यह ऐहसास हो गया कि उसके साथ गलत हुआ है। तब वह न्यायालय पहुंच गयी जहां परिवाद दायर कर उसने न्याय की गुहार लगायी। पीड़िता ने कोर्ट में दायर परिवाद में गोविंदपुर थाने के सिपाहियों को अभियुक्त बनाया।
सिपाही शिवशंकर कुमार, सिपाही पंकज कुमार और रजौली के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शशिकांत वर्मा को भी पीड़िता ने अभियुक्त बनाया है। कोर्ट में परिवाद दायर होने के बाद 15 मार्च 2022 को गोविंदपुर थाने से कोर्ट ने प्रतिवेदन की मांग की। जब प्रतिवेदन नहीं भेजा गया तब कोर्ट ने 24 मार्च को स्मार पत्र भेजा। एक महीने बाद भी जब थानाध्यक्ष ने प्रतिवेदन नहीं भेजा तब कोर्ट ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग कर दी।