वंदना किनी के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार का फैसला, भागलपुर और मुंगेर के DM को कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

वंदना किनी के कोरोना संक्रमित होने के बाद सरकार का फैसला, भागलपुर और मुंगेर के DM को कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार

PATNA : आईएएस अधिकारी वंदना किनी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद भागलपुर और मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार वहां के जिलाधिकारियों को दिया गया है। सरकार ने मौजूदा हालात को देखते हुए भागलपुर के डीएम को भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त का प्रभार दिया है जबकि मुंगेर के डीएम को मुंगेर प्रमंडल के आयुक्त का प्रभार दिया गया है। 


सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बता दें कि भागलपुर की प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनके पास मुंगेर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार भी था लिहाजा इन दोनों पदों अतिरिक्त प्रभार किसी को दिया जाना आवश्यक हो गया था। 


कोरोना पॉजिटिव पाई गई आईएएस अधिकारी वंदना किनी की तबीयत बुधवार को ज्यादा बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनको भागलपुर से पटना लाया गया है फिलहाल उनको पटना एम्स में एडमिट कराया गया है जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।