वेलेंटाइन डे के दिन बिहार में लगातार 4 मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 लोगों को गोलियों से भूना

वेलेंटाइन डे के दिन बिहार में लगातार 4 मर्डर, अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 लोगों को गोलियों से भूना

SAHARSA : आज 14 फ़रवरी है और लोग वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं. लेकिन बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. रविवार को बदमाशों ने राज्य के 4 अलग-अलग जिलों में 4 लोगों की हत्या कर दी. बदमाशों ने एक के बाद एक लगातर 5 लोगों को गोलियों से भून दिया. सहरसा, सुपौल, कटिहार और बगहा में अपराधियों ने 4 लोगों को मौत की नींद सुला दी. 


इस वक्त एक ताजा खबर सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र से सामने आ रही है, जहां कोशी दियारा के चिड़ैया ओपी क्षेत्र में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में कुख्यात सुभाष यादव के बेटे मौसम यादव को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया है. एक अन्य व्यक्ति भी घायल बताया जा रहा है. उसे भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. सहरसा लिपि सिंह ने मौसम यादव के मौत की पुष्टि की है.


घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सलखुआ थाना क्षेत्र के चिड़ैया ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताजपुर के समीप रविवार शाम हुई. गोलीबारी में कुख्यात मौसम यादव की मौत गोली लगने से घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं इस गोलीबारी में एक अन्य साथी भी जख्मी हो गया. गोलीबारी की घटना की सूचना पर सहरसा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर सहरसा एसपी लिपि सिंह के निर्देश पर चिड़ैया ओपी प्रभारी फहीमउल्लाह पुलिसबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है.


इसके अलावा अपराधियों ने सुपौल, कटिहार और बगहा में 3 लोगों की हत्या कर दी. इन सभी को बदमाशों ने गोली मारी है.