कांग्रेस नेता को मारी बैक टू बैक 4 गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

कांग्रेस नेता को मारी बैक टू बैक 4 गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

VAISHALI : पुलिस चाहे क्राइम कंट्रोल के लाख दावे कर ले पर हकिकत कुछ और ही है. अपराधी हर रोज बेखौफ होकर खुलेआम वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे रहे है. 

ताजा मामला वैशाली के नगर थाना इलाके की है, जहां शनिवार की सुबह अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले युवा कांग्रेस नेता  राकेश यादव को बैक टू बैक चार गोली मारी और आसानी से मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राकेश यादव को अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.  

खबर के मुताबिक गोली लगने के बाद राकेश यादव मौके पर ही गिर गए. तभी आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घटना के बाद से इलाके के लोग आक्रोश में हैं.