वैशाली में बोले शाह- बिहार की भूमि पर सीएए को मिला सबसे अच्छा रिस्पांस, ये समाजिक न्याय की भूमि है

वैशाली में बोले शाह- बिहार की भूमि पर सीएए को मिला सबसे अच्छा रिस्पांस, ये समाजिक न्याय की भूमि है

HAJIPUR: बिहार के वैशाली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खूब गरजे हैं।  अमित शाह ने मंच से लालू यादव और कांग्रेस को चुनौती दी। अमित शाह कांग्रेस पर जमकर बरसे हैं। उन्होनें कहा कि बिहार के मुसलमान भाईयों को बताने आया हूं। उन्हें इस कानून को ध्यान से  पढ़ने को कहा। शाह ने कहा कि कुछ लोग आपको गुमराह कर रहे हैं। ये कानून नागरिकता देने का किसी की नागरिकता छिनने का नहीं है।


अमित शाह ने मंच से लालू यादव और राहुल गांधी को चेताते हुए कहा कि देश की जनता को गुमराह करने का काम बंद करें। CAA पर घटिया राजनीति बंद करें ममता और केजरीवाल। शाह ने सवालिया लहजे में कहा कि लालू और राहुल बाबा बताएं पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं के साथ क्या हुआ। उन्होनें कहा कि दूसरे देशों से प्रताड़ित होकर आए हिंदू, सिख, बौद्ध और जैन को नागरिकता देना हमारा मकसद है। गांधी और नेहरू भी नागरिकता देने के पक्षधर थे। 


अमित शाह ने इस मौके पर मंच से साफ कर दिया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृ्तव में ही हम चुनाव लड़ेंगे।भाजपा और जदयू का गठबंधन अटूट है इसमें कोई सेंधमारी नहीं कर सकता । केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में तो बिहार में नीतीश जी के नेतृत्व में हम सरकार चलाएंगे ।