बिहार पुलिस के 4 जवान गिरफ्तार, महिला के पति का अपहरण कर जवानों ने मांगी थी फिरौती

बिहार पुलिस के 4 जवान गिरफ्तार, महिला के पति का अपहरण  कर जवानों ने मांगी थी फिरौती

VAISHALI :  बिहार पुलिस के जवान अपहरण कर अब रंगदारी मांगने लगे हैं. नौकरी के साथ पार्ट टाइम में खतरनाक काम कर रहे हैं. यह मामला वैशाली जिले की है. 

इसको भी पढ़ें: IAS अधिकारी किरण ने सदर हॉस्पिटल में बच्चे को दिया जन्म, अपने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था पर किया भरोसा

4 जवान गिरफ्तार

पुलिस जवानों पर गंभीर आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि महिला के पति का अपहरण कर चारों जवानों ने महिला ने फिरौती मांगी थी. इस मामले की जब जांच हुई तो चारों जवानों की भूमिका सामने आ गई है. जिसके बाद 4 जवानों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

रक्षक बने भक्षक

वैशाली पुलिस के जवानों ने विभाग के नाम को बदनाम कर दिया है. ये रक्षक ही भक्षक बन गए हैं. इन जवानों ने कुछ अपराधियों के साथ मिलकर अपहरण कर रहे थे. जिसके एवज में मोटी रकम मांगी थी. खुलासा के बाद हड़कंप मच गया है.