VAISHALI : इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. घटना बदमाश मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात वैशाली जिले के बलिगांव गांव की है, जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. गोली लगने के शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया है. जिसे इलाज इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद जख्मी व्यक्ति को बेहतर ट्रीटमेंट के लिए समस्तीपुर रेफर किया गया है.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह पान मसाला व्यवसायी है. बहुआरा- पातेपुर मुख्यमार्ग पर अज्ञात अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट करने की कोशिश और जबी उसने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 2 राउंड फायरिंग की है.
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस अपराधियों को तलाश रही है.