1st Bihar Published by: Chandan Kumar Updated Sun, 22 Mar 2020 02:16:33 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : सीवान से बड़ी खबर सामने आ रही है। सीवान रेलवे स्टेशन पर कोरोना के दो संदिग्ध मरीज पाए गये हैं। वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों में दो यात्रियों को शक के अधार पर रोका गया है। दोनों को अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल कोरोना को लेकर सीवान रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इसी दौरान जब वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन सीवान रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो मेडिकल टीम यात्रियों का गहन जांच करने के बाद उनका नाम-पता लिख कर उन्हें जाने दिया गया। वहीं दो यात्रियों को गहन जांच के बाद उन्हें कोरोना के संदिग्ध होने के शक के आधार पर रोक लिया गया।
जिससे मौजूद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह की बाते करने लगे। वहीं कुछ देर बाद मेडिकल टीम ने उन दोनों को अस्पताल भेज दिया।बताते चलें कि बिहार में कोरोना से पहली मौत पटना एम्स में हो चुकी है। वहीं दो पॉजिटिव केस भी पटना में पाए गये हैं।