DESK : दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में भी कोरोने वायरस से 8,356 लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं 273 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में कई देशों में कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. ऐसे में संभावना है कि लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा.
अचानक से लॉकडाउन की घोषणा के बीच कई लोग अपने घर से दूर फंस गए हैं. इन्हीं में एक एक्टर मनोज बाजपेयी भी हैं. जो लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में फंस गए हैं. उनके साथ उनकी पूरी फैमिली भी है. वहीं मनोज बाजपेयी के साथ एक्टर दीपक डोबरियाल भी हैं. दीपक का परिवार मुंबई में ही है.
खबर के मुताबिक जिस वक्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तब मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में कर रहे थे. पर लौटने के पहले ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई और वे वहीं फंस गए. मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल उत्तराखंड के किसी ग्रामीण इलाके में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मनोज बाजपेयी ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए बताया कि वो लोग सुरक्षित हैं. मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी शबाना और बेटी हैं.