DESK: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी। इससे पूर्व टीएमसी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। टीएमसी अब उप राष्ट्रपति चुनाव के वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी।
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन भी नहीं करेगी। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पार्टी की बैठक में यह तय किया गया था कि आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव से टीएमसी दूर रहेगी। टीएमसी वोटिंग में हिस्सा नहीं लेगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ हैं वहीं विपक्ष की उम्मीदवार राजस्थान की पूर्व राज्यपाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा हैं। 11 अगस्त को नये उपराष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेंगे।