उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली हुए रवाना, कहा- पिता से आशीर्वाद लेने जा रहा हूं

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली हुए रवाना, कहा- पिता से आशीर्वाद लेने जा रहा हूं

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। महागठबंधन की सरकार दूसरी बार बनने के बाद राजद नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हुए। दिल्ली जाने से पूर्व तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत की। कहा कि वे पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने जा रहे हैं। यह भी कहा कि कल रक्षा बंधन है और रक्षा बंधन पर बहनों से राखी बंधवाने भी जा रहा हूं।


तेजस्वी ने कहा कि पिता लालू प्रसाद यादव से मंत्रिमडल विस्तार पर बातचीत करने जा रहा हूं। दिल्ली में तेजस्वी विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और मुझे डिप्टी सीएम बनने की बधाई विपक्षी नेताओं ने दी है अब उनसे दिल्ली में जाकर मुलाकात करेंगे।


तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात करेंगे। वही कई विपक्षी नेताओं से भी दिल्ली में मिलेंगी। विपक्षी पार्टी के नेताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। वही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह दिल्ली में हैं। दिल्ली में उन्होंने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। 


लालू से मिलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उखाड़ फेंकना है। बिहार में 40 सीट पर बीजेपी को हराने का लक्ष्य रखा गया है। ललन सिंह ने यह भी कहा कि 2024 में तीन राज्यों से बीजेपी की 40 सीटें घटाने का लक्ष्य रखा गया है।