ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

उपेंद्र कुशवाहा ने 'जनता दल यूनाइटेड' का नाम 'जनाजा दल यूनाइटेड' रखा, कहा..खुद नीतीश ने JDU का जनाजा निकाला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 19 Mar 2023 08:52:58 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने 'जनता दल यूनाइटेड' का नाम 'जनाजा दल यूनाइटेड' रखा, कहा..खुद नीतीश ने JDU का जनाजा निकाला

- फ़ोटो

ARRAH: विरासत बचाओ नमन यात्रा के दूसरे चरण के दौरान राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आरा के चंदवा पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। चंदवा पहुंचकर उपेंद्र कुशवाहा ने सबसे पहले बाबू जगजीवन राम की प्रतिमा का अनावरण किया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान आरा के चंदवा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।


राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जहां-जहां भी हम जा रहे हैं वहां पर जदयू का खजाना पूरा का पूरा खाली हो जा रहा है। जेडीयू से भारी संख्या में लोग राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का नाम जनाजा दल यूनाइटेड रखा है। कहा कि जेडीयू का जनाजा खुद पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार ने निकाला है। जेडीयू का सिर्फ साइन बोर्ड रह गया है बाकि अंदर से सब खाली है। जिस समय हम समझा रहे थे नीतीश जी मान जाइए पार्टी कमजोर हो रही है। पार्टी खत्म हो जाएगी। तो उनकों मेरी बात उस वक्त समझ में नहीं आ रही थी।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राजद के खिलाफ जो गोलबंद हुए थे उन्ही की गोलबंदी से जदयू का निर्माण हुआ था। नीतीश कुमार जहां से चले वहां तक बिहार को पहुंचा दिये। कुशासन की सरकार से बिहार को तो निजात दिलाने के बाद फिर बिहार को वही ले गये। कुशवाहा ने कहा कि हम तो अपना सब कुछ कुर्बान करके नीतीश जी के साथ चले गये थे। जो कुछ भी हमने किया था वो सोच समझ कर किया था। हम यह सोचकर आए थे कि बिहार में दोबारा लालटेन नहीं जलने देंगे। लेकिन नीतीश जी खुद लालटेन छाप जिंदाबाद करने लगे। फिर हमने जेडीयू छोड़ने का फैसला लिया और नई पार्टी बनाए। नीतीश जी लालटेन छाप जिंदाबाद करते रहे लेकिन हम लालटेन के शीशे को चकनाचूर करने का काम करेंगे। यदि इसी तरह लालटेन को मौका दिया गया तो बिहार पूराने दिनों में लौट जाएगा। 


हम चाहते हैं कि बिहार आगे जाए ना कि पीछे जाए जबकि नीतीश जी चाहते हैं कि बिहार पीछे जाए। लेकिन यह क्लीयर करना चाहते हैं हम फिर से बिहार को पीछे जाने नहीं देंगे इसमें बिहार की जनता को भी हमारा साथ देना होगा। जनता साथ देगी तो बिहार पीछे मुड़कर कभी नहीं देखेगा। लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ेगा। हर समाज के लोगों से आग्रह करते हुए कुशवाहा ने कहा कि आप लोग मिलकर हमारा साथ दिजिए हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि आपकी ताकत के बदौलत ना हम बिहार को बचाएंगे बल्कि बिहार को आगे भी बढ़ाएंगे। बता दें कि यात्रा का अंतिम दिन कल है कुर्था शहीद जगदेव बाबू के चरणों में शीश झूकाकर अपने कार्यक्रम का समापन करेंगे। कुशवाहा ने कहा कि सब लोग मिलकर हमारा सहयोग दें आप सभी को आभार प्रकट करते हैं।