उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- आदिवासी समाज के राष्ट्रपति बनने से परेशान हैं तेजस्वी

उपेंद्र कुशवाहा का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- आदिवासी समाज के राष्ट्रपति बनने से परेशान हैं तेजस्वी

DESK : पिछले दिनों आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने तंज कसते हुए कहा था कि देश को राष्ट्रपति के रूप में कोई मूर्ति नहीं चाहिए। अब इस मामले को लेकर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। 



उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव आदिवासी समाज के राष्ट्रपति बनने से परेशान हैं। लेकिन, एनडीए समर्थित राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बड़ी जीत दर्ज करने जा रही हैं। तेजस्वी के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा भड़के हुए नज़र आए हैं। उन्होंने कह दिया कि तेजस्वी नहीं चाहते कि कोई आदिवासी समाज की महिला राष्ट्रपति बने। 



दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा था कि “राष्ट्रपति भवन में कोई मूर्ति नहीं चाहिए। आपने यशवंत सिन्हा को बोलते हुए कई बार सुना होगा, लेकिन एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को आपने कभी सुना है? मैंने तो कभी भी उनकी आवाज नहीं सुनी है। जबसे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनी हैं तब से लेकर अभी तक एक प्रेसवार्ता तक नहीं की हैं।’