1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 08:01:12 PM IST
- फ़ोटो
DESK: एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है वही एक दूसरी बीमारी जीका वायरस ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के मामले सामने आए है। 25 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि भी हो गयी है। जीका वायरस के खतरे को देखते हुए यूपी के साथ-साथ दिल्ली और बिहार में भी अलर्ट जारी किया गया है।
जीका वायरस एडीज मच्छरों के काटने से फैलता है जो डेंगू और चिकनगुनिया को फैलाने का काम करता है। यह गर्भवती महिलाओं में ज्यादा फैलता है। जिसके कारण बच्चा अविकसित दिमाग के साथ पैदा हो सकता है। बुखार, जोड़ों में दर्द, आंखों में दर्द, उल्टी होना यह सब जीका वायरस के लक्षण हैं। फिलहाल जीका वायरस का कोई इलाज नहीं है। ऐसे लक्षण वाले मरीजों को भरपूर आराम करना चाहिए। यदि तबीयत ज्यादा खराब लगे तो डॉक्टर से जरूर मिलनी चाहिए।
कानपुर सीएमओ डॉ. नेपाल सिंह ने ट्वीट कर यह बताया कि हर रोज़ जीका वायरस के 300-400 सैंपल की टेस्टिंग हो रही है। कल तक जीका वायरस के 11 मामले थे, आज यह आंकड़ा बढ़कर 25 हो गया है। हमने टीमें रवाना कर दी हैं। किसी को डरने की ज़रुरत नहीं है। जीका वायरस से अब तक 2 गर्भवती माताएं संक्रमित पाई गईं है।