1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Dec 2021 12:15:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK : यूपी चुनाव से पहले योगी सरकार सपा नेताओं पर शिकंजा कसा जा रहा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश सिंह के करीबी मनोज यादव के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. इसके अलावा विभाग ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव राय, सपा सुप्रीम के निजी सचिव जैनेंद्र यादव समेत कई लोगों के ठिकानों पर भी छापा मारा है.
वाराणसी से आए आयकर विभाग के दल ने आज सुबह से लखनऊ, मैनपुरी, आगरा में सपा के करीबी माने जाने वाले लोगों के घर पर छापामारी की है. राजधानी लखनऊ में अंबेडकर पार्क के पास स्थित जैनेंद्र यादव के गोमती नगर के विशाल खंड–2 में स्थित आवास पर छापा पड़ा है. साथ ही मऊ में राजीव राय के सहादतपुरा घर पर भी इनकम टैक्स की टीम मौजूद है.
राय ने कहा ये इनकम टैक्स के लोग हैं हमारे हर जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं, यहां तक कि मेरे बैंगलुरु वाले घर पर भी छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि ये राजनैतिक द्वेष की भावना से यह कार्रवाई कराई जा रही है लेकिन हम समाजवादी डरने वाले नहीं हैं हम लोगों की ऐसे ही मदद करेंगे.
विभाग के अधिकारी मनोज यादव के ठिकानों पर पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि अधिकारियों के साथ 12 गाड़ियों का काफिला था. पूरे घर को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सदस्यों से पूछताछ जारी है. साथ ही प्रवक्ता राय के ठिकानों पर भी सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा है. यहां सुबह पहुंचे अधिकारी दो घंटों से पूछताछ कर रहे हैं.