DESK : देश में लॉकडाउन के दौरान बंद कमरे में दो बच्चों समेत पांच लोगों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
मामला उत्तर प्रदेश के एटा जिले के नगर कोतवाली इलाके की है. जहां एक मकान से पांच लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि ये सभी एक ही परिवार के हैं. मरने वालों में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.
बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौक पर पहुंची और गेट तोड़ कर शव निकाला है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर मौजूद है. पुलिस पुरे मामले की जांच में जुटी है. मौते के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है.