1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 29 Jul 2019 07:36:22 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बड़ी ख़बर यूपी के चंदौली से है, जहां एक किशोर को जिंदा जला देने का मामला सामने आया है. गंभीर हालत में किशोर को वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किशोर का आरोप है कि उसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो 4 लोगों ने उसे जिंदा जला दिया. वहीं पुलिस इस बयान को विरोधाभासी बता रही है. पुलिस का कहना है कि किशोर जली हुई अवस्था में घर पहुंचा. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. मनराज पुर गांव में कुछ लड़के थे, जो उसे खेत में ले गए और आग लगा दी. पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं किशोर 60 फीसदी जल गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.