यूपी-बिहार बॉर्डर पर टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने 1 अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला

यूपी-बिहार बॉर्डर पर टीचर की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने 1 अपराधी को पीट-पीटकर मार डाला

GOPALGANJ : इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां यूपी की सीमा में अपराधियों ने सरकारी टीचर की गोली मार कर हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दौड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसे मार डाला. 

मामला यूपी-बिहार के बॉर्डर रामपुर बंगरा की है. जहां गोपालगंज-कुचायकोट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय  के शिक्षक की यूपी सीमा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

हत्या की जानकारी मिलते ही कुशीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के सामने ही गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर एक अपराधी को मार डाला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.