उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कल होगा आधिकारिक एलान

उद्धव ठाकरे होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, कल होगा आधिकारिक एलान

MUMBAI :  शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के बीच इस बात को लेकर आपसी सहमति बन गई है। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर इन तीनों दलों के बीच हो रही बैठक से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। 

उद्धव ठाकरे ने कहा, बातचीत के बाद लोगों के सामने आएंगे। कई मुद्दों पर हमारे बीच सहमति बन गई है। हालांकि हम किसी मुद्दे को टालना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम हर मुद्दे पर आम सहमति चाहते हैं। रविवार या सोमवार को तीनों दल राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।


विधानसभा स्पीकर पद को लेकर तीनों दलों में पेंच फंसा हुआ है। एनसीपी और कांग्रेस ने स्पीकर पद पर दावा ठोंका है। एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना को समर्थन पत्र दिया। अजीत पवार डिप्टी सीएम पद नहीं चाहते क्योंकि इससे उनका पद कुछ हल्का पड़ सकता है। शरद पवार कांग्रेस से डिप्टी सीएम पद चाहते हैं ताकि दोनों पार्टियां बराबर की जवाबदेह हों।