आर्थिक तंगी के कारण दो सगी बहनों ने किया सुसाइड, मां से हुआ था झगड़ा

आर्थिक तंगी के कारण दो सगी बहनों ने किया सुसाइड, मां से हुआ था झगड़ा

DESK : मां से झगड़ा होने के बाद दो सगी बहनों ने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है. घटना उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के चौहटिया मोहल्ले की बताई जा रही है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बहनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है. 


दोनों बहनों का नाम निशा और गुलफशा है. परिजनों ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते घर में झगड़ा होता था, इसलिए दोनों बहनों ने यह कदम उठाया. घटना के दिन भी उनकी मां का दोनों बहनों से झगड़ा हुआ था जिसके बाद दोनों ने सल्फास खा लिया. दोनों बेटियों को छटपटाते देखकर मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. तुरंत ही दोनों बहनों को सीएसची अस्पताल ले गए. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों की हालत देखकर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 


भाई ने बताया कि उन्होंने यह कदम आर्थिक तंगी को लेकर आपस के झगड़े के बाद उठाया. तीन भाई में से दो भाई मजदूरी करते हैं जबकि एक भाई दुबई में काम करता है. सात में से पांच बहनों की शादी हो चुकी है. वहीं निशा और गुलफशा अविवाहित थी. पिता की मौत डेढ़ साल पहले हो चुकी है. बताया जा रहा है कि दोपहर में मां से भी दोनों बहनों की नोकझोंक हुई थी. फिर दोनों बहनों के बीच में झगड़ा हुआ और उन्होंने सल्फास खा लिया.