ट्विटर ने दी राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी, फैक्ट्स के साथ मत कीजिए खिलवाड़

ट्विटर ने दी राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी, फैक्ट्स के साथ मत कीजिए खिलवाड़

DESK : ट्विटर ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को चेतावनी दी है. ट्वीटर ने राष्ट्रपति ट्रंप को फैक्ट्स के साथ खिलवाड़ न करने को कहा है. ट्वीटर ने ट्रंप के दो ट्वीट को फ्लैग करते हुए वॉर्निंग फ्रेज लगा दी. ये वॉर्निंग भ्रामक ट्वीट को लेकर लगाई जाती है इसके नीचे एक फैक्ट पेज जुड़ा है. 

ऐसा पहली बार हुआ है कि ट्वीटर ने सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के राष्ट्रपति को इस तरह की चेतावनी दी है. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर के इस एक्शन को बोलने की आजादी के खिलाफ बताया है.

 ट्वीटर की चेतावनी के बाद ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि 'ट्विटर अब साल 2020 में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है. वे कह रहे हैं कि मेल-इन बैलट्स के बारे में मैंने जो बयान दिया है, उससे एक बड़े भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़े की उत्पत्ति होगी. यह गलत है, यह फेक न्यूज सीएनएन और एमेजॉन वॉशिंगटन पोस्ट की फैक्ट चेकिंग पर आधारित है.” उन्होंने आगे यह भी कहा, “ट्विटर पूरी तरह से हमारी स्वतंत्रता पर प्रहार कर रहा है. एक राष्ट्रपति के तौर पर मैं ऐसा करने की अनुमति नहीं दूंगा.'