ट्विटर से आउट हुए उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश के पास जाते ही अकाउंट किया डिलीट

ट्विटर से आउट हुए उपेंद्र कुशवाहा, नीतीश के पास जाते ही अकाउंट किया डिलीट

PATNA : 8 साल के एक लंबे अंतराल के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एक बार फिर से नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. रविवार को उनकी पार्टी रालोसपा का विलय जेडीयू में हो गया. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार की मौजूदगी में जेडीयू दफ्तर के कर्पूरी सभागार में पार्टी के विलय का एलान किया और कहा कि वे एक बार फिर से अपने पुराने मित्र नीतीश कुमार के साथ आ गए हैं. एक और ख़ास बात ये है कि नीतीश कुमार के पास जाते ही उपेंद्र कुशवाहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से आउट हो गए हैं, जहां से कुछ ही दिन पहले वह सीएम नीतीश को निशाना बना रहे थे. 


रविवार को जेडीयू में रालोसपा का विलय होने के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर को छोड़ दिया है. जेडीयू में आरएलएसपी का विलय होने के समय कुशवाहा का अकाउंट एक्टिवेट था लेकिन पार्टी के विलय के ठीक बाद ही ट्विटर पर उनका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया. अब उनका अकाउंट ट्विटर पर नहीं रहा, जहां से उपेंद्र कुशवाहा अपने सियासी दुश्मनों को निशाना बनाते थे.


गौरतलब हो कि 4 महीना पहले बिहार विधानसभा चुनाव के समय उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार के ऊपर इसी ट्विटर अकाउंट से निशाना बनाया रहे थे. सीएम नीतीश के रिटायरमेंट से लेकर कुशासन तक की बात को कुशवाहा ने इसी प्लेटफार्म पर कहा था. इतना तक कि बिहार में रालोसपा के कार्यकर्ताओं की हत्या से नाराज कुशवाहा ने इतना कह दिया था कि नीतीश कुमार आरएलएसपी के और कितने कार्यकर्ताओं की बलि लेना चाहते हैं. 



उपेंद्र कुशवाहा भले से ट्वीटर से आउट हो गए हों लेकिन रालोसपा का ट्विटर अकाउंट अभी भी एक्टिवेट है. हालांकि RLSP का ट्विटर बायो चेंज कर दिया गया है. रालोसपा के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट के बायो में यह लिखा गया है कि "14 मार्च 2021 से रालोसपा का विलय जेडीयू में हो गया है."



आपको एक और बात दें कि लगभग 5 साल पहले अप्रैल 2016 में @UpendraKushJDU के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट को फिर से एक्टिवेट कर दिया गया है. इस अकाउंट को एक लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. कुशवाहा के जेडीयू में शामिल होने की बात और इस कार्यक्रम की तस्वीरें इसी प्लेटफार्म से शेयर की जा रही हैं, जिसे रालोसपा के आधिकारिक अकाउंट से रीट्वीट किया जा रहा है.