1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 11:30:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: नाम को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ट्विटर पर लड़ गए. दोनों ने एक दूसरे को नसीहत दी. मंगल पांडेय ने जब तेजस्वी यादव पर निशाना साधा तो बड़े भाई तेजप्रताप यादव भड़क गए.
मंगल पांडेय ने किया ट्वीट कर तेजस्वी पर बोला हमला
मंगल पांडेय ने ट्वीट कर तेजस्वी पर हमला बोला. लिखा कि’’शिक्षा में फेल , क्रिकेट में फेल और अब गठबंधन के सहयोगियों को एक साथ रखने में फेल, इसलिए तेजस्वी जी का असली नाम फेलस्वी जी होना चाहिए.’’ बता दें कि कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने मंगल पांडेय पर कोरोना वायरस को लेकर निशाना साधा था और कहा था कि जब कोरोना को लेकर सीएम नीतीश कुमार समीक्षा कर रहे थे उस दौरान मंगल पांडेय टिकटॉक वीडियो देख रहे थे. चमकी बुखार के दौरान भी वह क्रिकेट का स्कोर पूछ रहे थे.
तेज प्रताप ने दिया जवाब
मंगल पांडेय के ट्वीट पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने निशाना साधा. तेजप्रताप ने ट्वीट किया कि’’कोरोना नहीं बेशर्मोना से पीड़ित आदमी, आपके अपने असली नाम पर क्या ख्याल है आपका श्री मान अमंगल पाण्डेय उर्फ स्कोरी बाबा जी..? "जबसे से आए तबसे बिहार को अमंगली तालाब में स्कोर पूछ-पूछकर डूबो रहे हैं".