BPSC Exam: 70वीं BPSC पीटी परीक्षा मामले पर पटना हाईकोर्ट में फिर टली सुनवाई, जानिए.. क्या रही वजह? Bihar News : मुश्किल में फंसीं शिल्पा शेट्टी, इस मामले में कोर्ट ने SSP से मांगी रिपोर्ट; क्या अब होगा बॉलीवुड अभिनेत्री पर एक्शन? Bihar news: जिनकी जंयती कार्यक्रम में पटना पहुंचे राहुल गांधी, संबोधन में उन्हीं का नाम भूल गए, लोगों ने टोका तो किया सुधार और कहा... Road Accident in bihar : तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में मारी टक्कर, इंटर एग्जाम देने जा रहीं 10 छात्राएं घायल Bihar Budget Session : 3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट, 28 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सत्र Bihar Land Survey: बिहार में यह क्या हो रहा..? अधिग्रहित-हस्तांतरित -बंदोबस्त भूमि का भी नहीं हो रहा दाखिल-खारिज, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कमिश्नर-DM से क्या कहा.... Road Accident in bihar : बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बीच सड़क 3 छात्रों को मारी टक्कर; मौके पर हुई मौत Bihar News: सरस्वती पूजा पंडाल में बुर्का पहन भोजपुरी गाने पर डांस, अब पुलिस ने लिया एक्शन Rahul Gandhi Bihar Visit : पटना पहुंचे राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद के आवास पहुंच शोकाकुल परिवार से की मुलाकात; कुछ दिन पहले ही हुई है बड़ी घटना Road Accident In Bihar: दो पिकअप और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, एक महिला की मौत; कई लोग घायल
13-May-2023 11:50 AM
PATNA : बॉलीवुड की फिल्मों में अक्सर यह सुनने को मिलता है कि हीरों अपने प्रेमिका को बोलता है कि वो उसके इश्क में कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।लेकिन, मामला तब रोचक हो जाता है जब प्रेमी अपने प्रेमिका से नाराज होकर उसपर जानलेवा हमला कर दें और उसकी मौत हो जाए। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आया है। जहां अपनी लवर से नराज आशिक ने उसपर गोली मार डाली है।
दरअसल, कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर में एक सनकी युवक ने नाबालिग प्रेमिका को गोली मार दी। तेज धूप की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी। इस दौरान युवक ने अपनी प्रेमिका पर फायरिंग कर दी। उसके बाद फायरिंग की आवाज सुनकर लोग जब तक दौड़े, तब तक आरोपी फरार हो चुका था। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल किशोरी को इलाज के लिए न्यू बाईपास रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। किशोरी के बाएं बांह में गोली लगी है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, किशोरी कुछ सामान लेने पास की दुकान पर गई थी। वह सामान लेकर लौट रही थी, तभी सूरज ने उसका रास्ता रोक लिया। दोनों के बीच बहस होने लगी। वह किशोरी को अनाप-शनाप कहने लगा, जिसके बाद वह बातों को अनसुना कर आगे बढ़ने लगी। इतने में सूरज ने कहा कि तू मेरी न हो सकी तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। इतना कहने के बाद सूरज ने पिस्तौल निकाली और किशोरी पर गोली चला दी। बांह में गोली लगते ही किशोरी लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ी। इस बीच आरोपी फरार हो गया। वहीं, इस घटना आरोपी की पहचान फतुहा निवासी सूरज सिंह राजपूत उर्फ अभिषेक के रूप में हुई है। थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापेमारी चल रही है।
इधर, इस घटना को लेकर कंकड़बाग थाने के दारोगा मुकेश कुमार ने अस्पताल में किशोरी का फर्दबयान लिया। उसकी उम्र 15 वर्ष है। वह नौवीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। वहीं आरोपी सूरज 22 साल का है। वह यहां किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई करता है। कुछ महीने पहले किशोरी फेसबुक के जरिए सूरज के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच लगातार बातें होती थी और वे एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। उनके बीच शादी की बातें भी होने लगी थी। मगर, कुछ दिन पहले से सूरज उसके साथ एक सनकी की तरह व्यवहार करने लगा। यह बात किशोरी के परिवार वालों को पता चली तो उन्होंने उससे संपर्क तोड़ लेने की सलाह दी। लगभग पांच दिनों से किशोरी उससे बातचीत नहीं कर रही थी।