1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Thu, 25 May 2023 05:14:35 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हापुर पैगम्बर इलाके में 30 अप्रैल से लेकर 8 मई के बीच लगातार विभिन्न जगहों में नाइट गार्ड, रात्रि प्रहरी और मजदूर की निर्मम तरीके से एक के बाद एक तीन हत्या की गई। एक के बाद एक हो रही हत्याओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। 03 लोगों की ताबड़तोड़ हत्या और एक मजदूर की दर्दनाक रूप से घायल कर दिया था। जिसका अब तक निजी अस्पताल में इलाज जारी है, हत्या के मोटिव लगभग एक ही जैसे थे और घटना के बाद मोबाइल और जो पैसे रहते थे, वो गायब होते थे।
जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा सिटी एसपी अमरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। इस टीम में नगर डीएसपी राघव दयाल अहियापुर के थानेदार अरुण कुमार, डीआईयू के प्रभारी मो. सुजाउद्दीन के साथ-साथ एसआईटी और थाना के कुछ पुलिस पदाधिकारी और जवान को शामिल किया गया। जिसके बाद सादे लिबास में पुलिस की टीम अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर इलाके में नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस को यह सूचना मिली कि एक महिला द्वारा कई मोबाइल फोन बेचा जा रहा है। कई लोगों ने खरीदा है जिसके बाद 1 लोग को जो मोबाइल खरीदा था उसे पुलिस ने दबोचा और पूछताछ के क्रम में यह पाया कि उक्त मोबाइल फोन जिस मजदूर का हुआ था उसका था। जिसके बाद परत दर परत पूरा खुलासा कर दिया चार घटना घटी थी जिसमें तीन की हत्या कर दी गई थी और 1 मजदूर घायल हुआ था। जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस पूरे कांड में एक अपराधी शिव चंद्र पासवान उर्फ भोलवा द्वारा कार्य की गई थी जिसका मोबाइल खरीदारों ने साफ-साफ बता दिया जिसके बाद गिरफ्तार अपराध कर्मी से पूछताछ में सारी बातों का खुलासा हो गया पुलिस को बताए गए कारण जानकर सभी स्तब्ध हो जाएंगे महज कुछ पैसे और मोबाइल के लिए यह काम उस क्षेत्र में करता था उसी क्षेत्र का रहने वाला भी था शाम होते ही करता था और रात होने पर इस वारदात को अंजाम देता घटना में प्रयुक्त होने वाले लोहे का रॉड, लकड़ी का हथोड़ा सहित कई चीजें बरामद हुई है। जिससे निर्मम हत्या की गई थी। साथ ही साथ मोबाइल खरीदार चारों लोगों को भी डिटेल किया गया है जिसका कल कोर्ट में बयान कराया जाएगा इससे पुलिस को अपराधी को सजा दिलाने में मदद मिलेगी। एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पूरे घटनाक्रम का सफलतापूर्वक उद्भेदन करने के लिए पुलिस टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा। पुलिस की टीम काफी सराहनीय काम कर दिखाया है।