ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो भाईयों को मारी टक्कर : बड़े भाई की मौके पर हुई मौत

ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार दो भाईयों को मारी टक्कर : बड़े भाई की मौके पर हुई मौत

GOPALGANJ : सूबे में सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जहां गोपालगंज के मीरगंज थानाक्षेत्र के काशी समईल गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मीरगंज थानाक्षेत्र के गौरुप समईल गांव निवासी सरफराज आलम के रूप में हुई है। 


दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अपने छोटे भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गेहूं पिसवाने जा रहा था। जैसे ही वह काशी समइल गांव के पास पहुंचा, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही दोनों भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई साबिर अली जख्मी हो गया। 


वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से तत्काल जख्मी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जबकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है की मृतक दो भाईयो में बड़ा था। इस साल उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। 


उधर, इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया की शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके बाद इलाके में हड़कम्प का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इसके बाद मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है।