Train time table: नए साल में कई ट्रेनों के टाइम टेबल बदले, विक्रमशिला और दानापुर इंटरसिटी का नाम भी शामिल

Vikramshila express time table change
Indian rail info विक्रमशिला एक्सप्रेस के टाइम टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

TRAIN TIME TABLE: बिहार में भागलपुर से चलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, वंदे भारत भारत एक्सप्रेस सहित 11 ट्रेनों के परिचालन समय सारणी में बदलाव किया गया है।


Ecr के तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मेल, एक्सप्रेस के ट्रेनों की गति को बढ़ाकर 05 से 55 मिनट और ईएमयू, डेमू पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन समय-सारणी में छह मिनट से 20 मिनट तक बदलाव किया गया है। परिचालन की नई समय सारणी नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी से प्रभावी मानी जाएगी। 


पूर्व मध्य रेलवे ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर की गई है। इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, परिचालन की नई समय सारणी में जिस ट्रेन के भागलपुर पहुंचने और रवाना होने के समय दर्शाए नहीं गए हैं। वह पूर्व के तय समय-सारणी पर भागलपुर आएगी और खुलेगी।


बताया गया है कि 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस (Bhagalpur Anand Vihar Vikramshila Express Timing) अब दोपहर 12 बजे के बजाय पांच मिनट पहले 11.55बजे खुलेगी। इसके साथ ही 13401 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी (Bhagalpur Danapur Intercity Timing) अब सुबह 5.30 बजे के बजाय पांच मिनट पहले 5.25 बजे रवाना होगी।


इधर, 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस (Bhagalpur Muzaffarpur Janseva Express Timing) भी दोपहर 2.10 बजे के बजाय पांच मिनट पहले 2.05 पर खुलेगी। 


जबकि 22310 भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (Bhagalpur Howrah Vande Bharat Express Timing) भागलपुर से अब दोपहर 3.20 बजे के स्थान पर 15 मिनट पहले 3.05 पर खुलेगी। जबकि हावड़ा रात 9.20 के बजाय 20 मिनट पहले ही 09 बजे पहुंचेगी।

22309 हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Howrah Bhagalpur Vande Bharat Express Timing) हावड़ा से सुबह 7.45 बजे ही खुलेगी, लेकिन दोपहर 2.20 बजे के बजाय अब यह 15 मिनट पहले दोपहर 1.50 पर आएगी।


13015 कवि गुरु एक्सप्रेस (Kavi Guru Express Timing) हावड़ा से दिन के 10.40 के बजाय अब 35 मिनट पहले 11.05 पर खुलेगी और 9.35 बजे जमालपुर पहुंचेगी।12349 हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express Time Table) अब गोड्डा से दोपहर 2.00 बजे के बजाय 2.10 बजे खुलेगी और 8.10 पर किऊल पहुंचेगी। 


15625 देवघर-अगरतला एक्सप्रेस (Deoghar-Agartala Express Time Table) अब देवघर से पांच मिनट पहले रात 8.00 बजे रवाना होगी। 13536 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी (Danapur-Sahibganj Intercity Timing) अब किऊल से सुबह 9.07 बजे के स्थान पर 9.25 बजे रवाना होगी।

 

गोड्डा-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (Godda-Rajendranagar Express Timing) अब गोड्डा से सुबह 7.35 के बजाय 15 मिनट पहले 7.20 बजे खुलेगी।13409 मालदा टाउन-किऊल इंटरसिटी (Malda Town Kiul Intercity Timing) अब मालदा से सुबह 6.00 बजे के स्थान पर 10 मिनट पहले 5.50 पर खुलेगी।