ट्रेन पकड़ने निकल रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर, परेशानी से बचेंगे आप

ट्रेन पकड़ने निकल रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर, परेशानी से बचेंगे आप

BHAGALPUR : अगर आप ट्रेन पकड़ने निकल रहे तो पहले जान लेना जरूरी है कि कौन सी ट्रेन कैंसिल है या फिर उन्हें शार्टटर्मिनेटेड किया गया है। दरअसल विक्रमशिला स्टेशन पर कल से नन इंटरलॉकिंग का काम शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर साहिबगंज-भागलपुर रुट पर रेल परिचालन अगले कुछ दिनों तक बाधित रहेगा।


विक्रमशिला स्टेशन पर 13 मार्च से होने वाले नन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे ने 13 मार्च से 16 मार्च तक साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन (53037/ 13235) को रद्द कर दिया है। इस दौरान दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस (13236 / 13235) कहलगांव तक चलेगी।


रेलवे के मुताबिक नन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान ब्लॉक लिया जाएगा। 13 मार्च को दिन में 12.15 से 3.15 बजे तक, 14 को 12.15 से 4.15 बजे तक, 15 को 10.25 से 3.25 बजे तक तथा 16 मार्च को 10.25 से 3.25 बजे तक डाउन लाइन में ब्लॉक रहेगा। इसके चलते कई और ट्रेनें के परिचालन पर भी असर पड़ सकता है।