1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 May 2022 10:44:34 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : रेल यात्रा के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल की फिर वापसी हो रही है. बता दें रेलवे ने यात्रियों के लिए ट्रेन में सफर के दौरान मास्क लगाना फिर जरूरी कर दिया है. यात्रियों को फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए रेलवे ने एडवाइजरी जारी किया है.
बता दें गृह मंत्रालय द्वारा पिछले दिनों जारी कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल के मद्देनजर रेल मंत्रालय की ओर से रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री के लिए संशोधित प्रोटोकॉल जारी किया गया है. इसके तहत स्टेशन या ट्रेन में प्रवेश या निकासी के समय फेस कवर या मास्क लगाने की सलाह दी गयी है. जारी एडवाइजरी के अनुसार यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी है.
कोविड से सचेत रहने के लिए प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होना. चाहिए. यात्रियों को गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा संबंधित राज्य/केन्द्र शासित राज्य द्वारा जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इस मामले को देखते हुए अब रेलवे के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी शुरू होने के बाद अब रेलवे की बोगियों में ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा