ट्रेन के बाद अब हवाई सफर की तैयारी, पटना एयरपोर्ट से पहले चरण में 8 फ्लाइट उड़ाने की प्लानिंग

ट्रेन के बाद अब हवाई सफर की तैयारी, पटना एयरपोर्ट से पहले चरण में 8 फ्लाइट उड़ाने की प्लानिंग

PATNA : 50 दिन बाद मंगलवार को पटना जंक्शन पर रौनक वापस लौट आई। दिल्ली के लिए ट्रेन खुली तब पटना जंक्शन गुलजार हो चुका था। ट्रेन के बाद अब हवाई सफर की तरफ भी सरकार आगे बढ़ती दिख रही है। लॉकडाउन 4 रियायतों वाला हो गया इस बात के संकेत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिए हैं। छूट के दायरे को देखते हुए अब हवाई सफर शुरू करने की भी तैयारी होने लगी है। 


पटना एयरपोर्ट से पहले चरण में 8 उड़ाने की तैयारी हो रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस कंपनियों के साथ-साथ एयरपोर्ट ऑपरेटरों को गाइडलाइन जारी किया है जिसके मुताबिक यह कहा गया है कि पहले चरण में जब विमान सेवा शुरू की जाएगी तो 80 साल से ऊपर के लोगों को यात्रा की इजाजत न दी जाए। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते से फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी। पटना से भी तकरीबन 8 उड़ानों को इजाजत मिल सकती है। एविएशन मिनिस्ट्री की गाइडलाइन के बाद मंगलवार को पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ फ्लाइट कंपनियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इस बैठक में इंडिगो, स्पाइसजेट, गो एयर, विस्तारा और इंडियन एयरलाइंस के स्थानीय स्टेशन मैनेजरों के साथ-साथ सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट भी मौजूद थे। 


बैठक में इस बात पर चर्चा हुई है कि विमान सेवा शुरू होने की स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कैसे पालन किया जाएगा। पटना एयरपोर्ट पर कैसे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बोर्डिंग कराई जाएगी। फ्लाइट कंपनियां और एविएशन मिनिस्ट्री जिन विकल्पों पर विचार कर रहा है उसके मुताबिक रिर्पोटिंग टाइम 2 घंटे और बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा किसी भी फ्लाइट के अंदर अंतिम की 3 सीटें आइसोलेशन के लिहाज से खाली रखी जा सकती हैं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी यात्री को फ्लाइट में ही मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जा सके। एयरपोर्ट पर केवल उन्हीं यात्रियों को एंट्री दी जा सकती है जिनको 6 घंटे के अंदर फ्लाइट से उड़ान भरनी है। किसी भी स्थिति में बुखार सर्दी खांसी से पीड़ित लोगों को यात्रा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। साथ ही साथ एयरलाइंस कंपनियों के सामने यह प्रस्ताव भी दिया गया है कि 3 घंटे पहले चेक इन काउंटर को खोला जाए और उड़ान के 70 मिनट पहले इसे बंद कर दिया जाए। इन सभी फैसलों पर अमल तक लाया जाएगा जब एविएशन मिनिस्ट्री हवाई सफर को ग्रीन सिग्नल दे देती है।