1st Bihar Published by: Saurav Kumar Updated Mon, 28 Dec 2020 04:54:32 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के तुरकोलिया गांव में बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने ठोक दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मृतक की पहचान तुरकोलिया गांव निवासी अमिरी साह के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि युवक को ठोकर मरने वाले ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया.
बाद में स्थानीय मुखिया उमेश कापड़ ने पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.