जमानत मिलने के बाद लालू से मिलने रांची पहुंचे रघुवंश, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

1st Bihar Published by: 3 Updated Sat, 13 Jul 2019 10:52:01 AM IST

जमानत मिलने के बाद लालू से मिलने रांची पहुंचे रघुवंश, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

- फ़ोटो

DESK : शनिवार का दिन रिम्स में लालू यादव से मिलने का दिन होता है. तीन मुलाकाती शनिवार को लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं. आज रिम्स में लालू यादव से राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी. रघुवंश प्रसाद सिंह शुक्रवार की शाम ही विमान से रांची पहुंचे हैं. रांची पहुंच रघुवंश प्रसाद ने लालू प्रसाद को देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत मिलने पर कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह राजद सुप्रीमो को देवघर मामले में जमानत मिली है, अन्य मामलों में भी उन्हें जल्द राहत मिलेगी.