PATNA : विधान परिषद में स्नातक कोटे की तिरहुत सीट रिक्त है। उस सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में नई मतदाता सूची बनाने के लिए पहली सार्वजनिक नोटिस सोमवार को जारी की जाएगी।
दरअसल, विधान परिषद में देवेश चंद्र ठाकुर तिरहुत सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। वे परिषद के सभापति भी थे। इस बार लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से सांसद चुन लिए जाने के बाद विधान परिषद की सदस्यता से वे त्यागपत्र दे चुके हैं। लिहाजा अब इस सीट पर उप चुनाव की नौबत बनी है। ऐसे में यहां चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले नई मतदाता सूची बनाने के लिए पहली सार्वजनिक नोटिस सोमवार को जारी की जाएगी।
इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित करने की निर्धारित कटआफ तारीख पहली नवंबर 2024 की योग्यता के आधार पर रखी गई है। इसके साथ ही मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने वाला आवेदन पत्र फार्म-18 या 19 को स्वीकार करने की अंतिम तिथि तीन सितंबर निर्धारित की गई है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 24 सितंबर को किया जाएगा। उसके बाद 15 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति स्वीकार किया जाएगा।