DESK: आवारा पशुओं के आतंक की खबरें आए दिन आती रहती हैं लेकिन अबकी बार खुद पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल चपेट में आ गये हैं। गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल पर आवारा पशु ने हमला कर दिया।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब नितिन पटेल तिरंगा यात्रा में शामिल थे। कार्यक्रम दौरान एक गाय ने नितिन पटेल को जबरजस्त टक्कर मार दी जिसके कारण उनके पांव में गंभीर चोट आ गई है। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा।
आजादी के 75वें साल पर देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। गुजरात में निकाले गये तिरंगा यात्रा में डिप्टी सीएम नीतिन पटेल शामिल हुए। मेहसाणा के कडी में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल नीतिन पटेल पर गाय ने हमला कर दिया जिससे उनके पैर में चोटे आई है। आनन फानन में उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया। जहां अस्पताल में उन्हें एडमिट कराया गया।