लोहरदगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 18 Jul 2019 07:08:55 PM IST

लोहरदगा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

- फ़ोटो

LOHERDEGA: लोहरदगा में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों का मार गिराया है. घटना जिले के सहेदा पाट जंगल की जहां झारखंड जन मुक्ति परिषद के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे. पुलिस को मिली जानकारी के बाद इनकी घेराबंदी की गई. खुद को घिरा देख नक्सलियों ने पुलिस के उपर फायरिंग शुरु कर दी. नक्सलियों की फायरिंग को देख पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन नक्सलियों का मार गिराया. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस इलाके में सर्च ऑपेरशन चला रही है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली पप्पू लोहरा दस्ते के बताए जा रहे हैं. जिले के एसपी ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.