1st Bihar Published by: 7 Updated Sat, 03 Aug 2019 06:06:46 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : बिहार में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीतामढ़ी में बाढ़ की पानी में डूबने से तीन बच्चियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस बड़े हादसे से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. पूरी घटना जिले के रीगा थाना इलाके के रेवासी गांव की है. जहां वार्ड नंबर 9 में एक बड़ा हादसा हुआ है. बाढ़ की पानी में डूबने से 3 मासूम बच्चियों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक रूचि कुमारी (9), अनोखी कुमारी (11) और सिलोचना कुमारी (8) की जान गई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गांव के पास में ही एक पुलिया में ही डूबने से मौत हुई है. परिजनों ने बताया की बच्चियां खेलने गई थीं तभी वह हादसे का शिकार हो गईं. मृतकों के घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों के बीच चीख चीत्कार मची हुई है. सीतामढ़ी से सौरभ की रिपोर्ट