1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jan 2020 09:53:38 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने बिगुल फूंक दिया है। वे भी विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने अभिय़ान की जानकारी दी है। उन्होनें कहा कि देश का बच्चा, बूढ़ा, जवान सभी मेरे साथ हैं। सरकार के खिलाफ आंदोलन अब गांव-कस्बे तक पहुंच चुका है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि CAA_NRC_NPR के विरुद्ध आंदोलन धीरे-धीरे आज लगभग देश के हर गांव, कस्बा, तक पंहुच चुका है। लेकिन तथाकथित रूप से लोकतंत्र को परिभाषित कर रही ये सामंती सरकार बहरेपन का नाटक कर लोकतंत्र का माखौल उड़ा रही है। वहीं उन्होनें फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि ठिठुरती रात में महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवानों के साथ पटना के दीघा में हूं।
तेजप्रताप बिल्कुल अलग तरीके से ही पॉलिटिक्स करते हैं । कुछ दिनों पहले की ही बात है कि वे अचानक पटना के सब्जीबाग पहुंच गए थे। जहां उन्होनें धरना पर बैठे मुस्लिम समाज के लोगों की खूब हौसला अफजायी की थी।यहां पर वे बिल्कुल लालू स्टाइल में नजर आ रहे थे। दीघा की बस्तियों में उनका कुछ यहीं अंदाज दिखा।