MUNGER: रेलकमीं के साथ ठेकेदार ने मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इस घटना के विरोध में जमालपुर कारखाना में यूनियन के नेता और रेलवे कर्मचारी धरना पर बैठ गये और हंगामा करने लगे। घटना से गुस्साएं रेलकर्मियों ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और टेंडर रद्द करने की मांग की।
एशिया का प्रसिद्ध रेल कारखाना जमालपुर में ठेकेदार बादल सिंह के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर रेलकमीं धरना पर बैठ गये। बताया जाता है कि रेलकर्मी टीपीटी चालक धीरेन्द्र यादव शॉप से समान लेकर गाड़ी से जा रहा था तब wrs - 2 शॉप के समीप ठेकेदार खुद ट्रैक्टर चलाते हुए आ रहा था और साइड देने को लेकर ठेकेदार ने रेलकमीं के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और मारपीट शुरू कर दी।
जिसके बाद रेलकर्मी धीरेंद्र यादव ने ठेकेदार बादल सिंह के खिलाफ अपने अधिकारियों से शिकायत की। ठेकेदार बादल सिंह के विरोध में यूनियन और रेलकर्मी धरना पर बैठे गये और बादल सिंह का टेंडर रद्द करने की मांग करने लगे। जिसके बाद मुख्य कारखाना प्रबंधक के आश्वासन के बाद रेलकर्मियों का गुस्सा शांत हुआ। रेलकर्मियों की माँग है कि आज के बाद ठेकेदार बादल सिंह कारखाना गेट के अन्दर नहीं आए और उस पर कार्रवाई की जाए। मुख्य कारखाना प्रबंधक के आश्वासन के बाद रेलवे कर्मचारी शांत हुए और काम पर लौटे।