Bihar News: नीतीश के नालंदा में बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट; शिक्षक को मारी गोली

Bihar News: नीतीश के नालंदा में बेखौफ हुए बदमाश, दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट; शिक्षक को मारी गोली

NALANDA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। भागने के दौरान बदमाशों ने गृह स्वामी को गोली मारकर जख़्मी कर दिया। इस बीच मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और अपराधियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके की है।


दरअसल, सोमवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार 3 अपराधियों ने घर में घुसकर लूट पाट की और भागने के दौरान मकान मालिक को गोली मारकर जख़्मी कर दिया। जख़्मी बड़ी पहाड़ी मोहल्ला निवासी प्रभु चंद प्रसाद हैं। घायल गृहस्वामी ने बताया उनके घर मे सच्चिदानंद नामक शिक्षक किराए पर रहते हैं। 


घर के सभी लोग राजगीर गये हुये थे अचानक तीन की संख्या में अपराधी घर मे घुसकर लूटपाट किया। लुटेरा को पकड़ने का प्रयास किया तो उसने गोली चला दी, जो हाथ में लग गई। वारदात को अंजाम देने का बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल ने डायल 112 को फोन कर घटना की जानकारी दी।


घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। पीड़ित शिक्षक की पत्नी ने बताया कि तीन बदमाश घर में घुसे थे। जिसकी सूचना मकान मालिक और पुलिस को दिया गया। घर लौटे तो गोदरेज में रखा सारा जेवर और कीमती सामान गायब था। फिलहाल कितना का लूट हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है।