बीच सड़क ‘द बर्निंग कार’...चंद पलों में गाड़ी जलकर हुई खाक

1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 19 Jul 2019 12:20:48 PM IST

बीच सड़क ‘द बर्निंग कार’...चंद पलों में गाड़ी जलकर हुई खाक

- फ़ोटो

JAMSHEDPUR: जमशेदपुर में बीच सड़क 'द बर्निंग कार' देखने को मिली. चलती कार में अचानक आग लगने से कार धू-धूकर जल गया. अचानक लगी इस आग से लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना कदमा उलियान स्थित निर्मल महतो स्टेडियम के पास की है. कार चला रहा व्यक्ति बाजार से अपने घर वापस लौट रहा था. तभी बीच सड़क कार में आग लग गई. कार चालक ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते चंद पलों में कार जलकर खाक हो गई.