आसमान से फिर बरसी मौत, बिहार में वज्रपात से अबतक 8 लोगों की गई जान

आसमान से फिर बरसी मौत, बिहार में वज्रपात से अबतक 8 लोगों की गई जान

PATNA : बिहार के कई जिलों में अचानक से बदले मौसम में बुरी खबर दी है। बिहार में वज्रपात से अब तक के 8 लोगों की जान चली गई है। पूर्णिया जिले में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि पटना के बाढ़ इलाके में एक व्यक्ति की मौत और बेगूसराय में एक युवक की मौत ठनका गिरने की वजह से हुई है। 


मौसम विभाग ने पहले ही बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी कर दी थी। आपदा प्रबंधन विभाग में वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने को कहा था। पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र में सिंघाड़ापट्टी इलाके में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि बाढ़ के भदौर में एक व्यक्ति की मौत ठनका गिरने की वजह से हुई है। इसके अलावे बेगूसराय में भी एक युवक की मौत की खबर है। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग ने अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में कुल 5 लोगों की मौत अब तक वज्रपात से हो चुकी है।


पूर्णिया में हुई वज्रपात की घटना को लेकर जानकारी मिली है कि मरने वालों में सभी तीनों लोग एक ही परिवार के रहने वाले हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धमदाहा थानाक्षेत्र के बिशनपुर पंचायत के सिंघाड़ा पट्टी का बताया जा रहा है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है  कि सुबह से हो रहे मूसलाधार वर्षा एवम वज्रपात की चपेट में एक ही परिवार के तीन लोगो पर आफत बनकर आई. मरने वालों में कैलाश मण्डल उम्र 55 वर्ष कैलाश मंडल का 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश मण्डल और निशा देवी उम्र 19 वर्ष शामिल हैं.