BETTIAH: फिल्म या असल जिन्दगी में अवैध वसूली करते पुलिस को आपने देखा होगा लेकिन पुलिस वालों से वसूली करते किसी को शायद ही देखा होगा। पुलिस वालों से पैसे वसूल रहे किन्नरों की यह तस्वीर बेतिया के चनपटिया की है। जहां एससी-एसटी थाने में आयी किन्नरों की टीम ने पुलिस वालों से जबरन वसूली नहीं की बल्कि रंगोत्सव का पर्व होली के अवसर पर बख्सीस दिए जाने की मांग की।
बेतिया के चनपटिया स्थित एससी-एसटी थाने में आज कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां होली के गीतों को पर किन्नरों ने जमकर ठुमके लगाए। थाने में तैनात पुलिसकर्मियों से होली के मौके पर बख्सीस मांगते नजर आए।
होली की खुमार आम लोगों के साथ-साथ थर्ड जेंडर कहे जाने वाले किन्नरों पर भी आज देखने को मिला। होली पर बख्सीस मांगने के लिए किन्नर थाने तक पहुंच गये। थाना परिसर में आए किन्नरों का एक ग्रुप इस दौरान होली के गीतों पर जमकर नाचे। जिसके बाद किन्नरों ने थानाध्यक्ष से भी पैसे मांगने लगे। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने किसी तरह कुछ पैसे देकर इनसे पीछा छुड़ाया।