1st Bihar Published by: Updated Tue, 17 Mar 2020 12:54:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बढ़ते क्राइम पर हमला बोला है. कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था बदहाल है. हर दिन 100 मर्डर हो रहा है.
सरकार नहीं कर रही स्वीकार
तेजस्वी ने कहा कि इसके बाद भी सरकार अपना जुर्म स्वीकार करने को तैयार नहीं है. रोज सरेआम कारोबारियों और आम लोगों की हत्या हो रही है. लेकिन फिर सरकार को इसका कोई अंतर नहीं पड़ रहा है.
पुलिस शराब तस्करी में मस्त
तेजस्वी ने बिहार के पुलिस पर भी सवाल उठाया है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार पुलिस लोगों की सुरक्षा और अपराधियों को पकड़ने के बदले शराब माफियाओं के साथ शराब की तस्करी कर रही है. इस काम में इतना मस्त और व्यवस्त है कि उससे कानून व्यवस्था की कोई परवाह ही नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी आरजेडी बिहार में बढ़ते क्राइम की घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधते रहा है.